दुर्गापुर.
भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा महोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार शाम को प्रभु जगन्नाथ, अपने अग्रज बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अलग-अलग रथों पर सवार होकर मौसीघर को रवाना होंगे. दुर्गापुर में बड़े स्तर पर इस्पात नगर के राजेंद्र प्रसाद स्थित श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर पूजा कमेटी एवं इस्पात नगर के नेताजी सुभाष रोड स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से महोत्सव का आयोजन किया जाता है. राजेंद्र प्रसाद स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रभु की रथयात्रा शुक्रवार शाम को शुरू होगी, जो राजेंद्र प्रसाद रोड ,विधान चंद्र इंस्टीट्यूट होकर राजीव गांधी स्मारक मैदान(चित्रालय मैदान ) तक जायेगी. चित्रालय मैदान में शुक्रवार से अगले 15 दिन तक ऐतिहासिक रथमेला चलेगा. चित्रालय मैदान में अस्थायी मौसी घर में सात दिनों तक ठहरने के बाद प्रभु जगन्नाथ, बलदाऊ व बहन सुभद्रा के साथ वापस राजेंद्र प्रसाद स्थित जगन्नाथ मंदिर में लौटेंगे. मंदिर कमेटी की ओर से चित्रालय मैदान में सप्ताहव्यापी धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन व पूजापाठ होगा. दूसरी ओर, इस्कॉन मंदिर से प्रभु की रथयात्रा शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे के बाद निकलेगी. इस बार मंदिर कमेटी की ओर से तीन अलग रथ बनाये गये हैं. एक में प्रभु जगन्नाथ, दूसरे में भैया बलराम व तीसरे में बहन सुभद्रा विराजेंगे. मंदिर से निकली रथयात्रा के जरिये प्रभु इस्पात नगर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर इस्पात नगर के अकबर रोड मैदान में अस्थायी मौसी घर पहुंचेंगे. वहां सप्ताहव्यापी भजन-कीर्तन के साथ महाप्रसाद बांटा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है