आसनसोल.
99 ग्राम हेरोइन (ड्रग्स) के साथ धनबाद (झारखंड) जिला के चिरकुंडा थाना अंतर्गत कुमारधुबी इलाके का निवासी नासिरुल्लाह खान (32) और मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर थाना क्षेत्र में नबीपुर गांव की निवासी खालिदा बीबी (26) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. खुफिया विभाग (डीडी) के अवर निरीक्षक सुसीम सरकार की शिकायत पर आसनसोल साउथ थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 339/25 में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 21(बी)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. दोनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को आसनसोल अदालत में पेश किया. इनके अवैध कारोबार व इनलोगों के साथ जुड़े अन्य लोगों की जानकारी हासिल करने का हवाला देकर जांच अधिकारी ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने सात दिनों का रिमांड मंजूर किया. प्राथमिक पूछताछ के आरोपीनासिरुल्लाह ने पुलिस को बताया कि वह खालिदा बीबी को हेरोइन देने के लिए आया था. यह हेरोइन उसके पास कहां से आयी? मुर्शिदाबाद से हेरोइन लेने के लिए आयी खालिदा ने आसनसोल को क्यों चुना? जबकि उसके पास बहरमपुर से दुर्गापुर के बस का टिकट मिला है. इनके साथ आसनसोल में कौन-कौन जुड़े हैं? यह सारे सावलों का जवाब पुलिस जानने का प्रयास कर रही है.गौरतलब है कि खुफिया विभाग की टीम हाल के दिनों में ड्रग्स के अवैध कारोबार पर नकेल कसने को लेकर काफी एक्टिव है. नियमित छापेमारी हो रही है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को खुफिया विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनसोल रेलवे स्टेशन और लोको मस्जिद के बीच झांसी रानी मैदान में छापेमारी की. जिसमें हेरोइन के साथ उक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. खुफिया विभाग के अवर निरीक्षक श्री सरकार ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें अपने सोर्स से सूचना मिली थी कि झांसी रानी मैदान में ड्रग्स का सप्लाई होगा. जिसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और उनके निर्देश पर टीम तैयार करके झांसी रानी मैदान के निकट मंगलवार शाम सवा पांच बजे पहुंच गये.
उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति सोर्स के बताए हुए जगह पर आकर रूक गया और इंतजार करने लगा. कुछ देर बाद एक महिला आयी और दोनों आपस मे बात करने लगे. बात करने के दौरान उस व्यक्ति ने महिला को एक प्लास्टिक का पैकेट दिया, जिसे महिला ने अपने बैग में रख लिया. उसी दौरान वे अपनी टीम के साथ पहुंचकर दोनों को घेर लिया. अपनी पहचान बताया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके सामानों की जांच हुई. जिसमें महिला (खालिदा) के बैग से 49 ग्राम और व्यक्ति (नासिरुल्लाह) के पास से 45 ग्राम सफेद पावडर मिला. आरोपियों ने ही बताया कि यह हेरोइन है. महिला के बैग से बहरमपुर से दुर्गापुर का एक बस टिकट, एक हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया.झांसी रानी मैदान बन गया है मुजरिमों का अड्डा, हर बाद पकड़े जाते हैं यहीं से
आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र का कुछ इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है. हर प्रकार की अवैध गतिविधियां यहां चलती है. पुलिस भी नियमित छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ती है. अपराधियों का सबसे ज्यादा जमावड़ा झांसी रानी मैदान में होता है. आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नम्बर प्लेटफॉर्म के लगा हुआ यह मैदान है. इस मैदान में पुलिस ने एक-दो नहीं दर्जनों छापेमारी की है और बड़े-बड़े बदमाशों को पुलिस ने यहां से पकड़ा है. इलाके में डकैती की जितनी भी कोशिशें पुलिस ने नाकाम किया, लगभग सभी मामलों में आरोपी इसी मैदान में बैठकर प्लान बना रहे थे और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. अवैध ड्रग्स के कारोबार को लेकर भी पुलिस ने इसी मैदान में अनेकों बार आरोपियों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. इसके बावजूद भी बदमाश इसी मैदान में आकर जमा होते है और पुलिस उन्हें पकड़ लेती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है