24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मामा की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए आये भाजपा नेता की पिटाई

शनिवार शहर के विधाननगर महकमा अस्पताल के शवगृह के पास अपने मामा की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने आये संजय यादव नामक भाजपा नेता पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें संजय यादव व उनके सहयोगी रवींद्र यादव जख्मी हो गये.

दुर्गापुर.

शनिवार शहर के विधाननगर महकमा अस्पताल के शवगृह के पास अपने मामा की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने आये संजय यादव नामक भाजपा नेता पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें संजय यादव व उनके सहयोगी रवींद्र यादव जख्मी हो गये. बुरी तरह जख्मी संजय को बिधाननगर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की खबर मिलते ही आसनसोल से भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, चंद्रशेखर बनर्जी सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे एवं हमले के पीछे तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के होने का आरोप लगाया. संगठन की ओर से इस बाबत थाने में शिकायत की गयी है. सूत्रों की मानें, तो अंडाल के वनबहाल इलाके में शुक्रवार की रात खदान में काम करते समय एक श्रमिक की मौत हो गयी थी. मृतक भाजपा नेता संजय यादव का रिश्ते में मामा लगता था. शनिवार संजय यादव मृत मामा का पोस्टमार्टम कराने दुर्गापुर विधान नगर सरकारी अस्पताल पहुंचे. तभी कुछ युवक संग संजय का विवाद हो गया. इस दौरान युवकों ने संजय पर हमला कर बेरहमी से पिटाई कर दी. हमला में संजय यादव के साथ रवींद्र यादव नामक भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हो गया.

इलाजरत संजय यादव ने कहा कि हमला तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के इशारे पर वन बहाल के तृणमूल समर्थक चरित्र पासवान एवं उसके सहयोगियों ने किया है. सभी की पहचान कर ली गई है .घटना की खबर पाकर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी मिशन अस्पताल पहुंचे एवं जख्मी संजय यादव से भेंट की. श्री तिवारी ने कहा कि पांडवेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती इस तरह का हमला करा खून से होली खेलना चाहते हैं . लोकतंत्र के नाम पर हिंसा फैलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है.2026 के चुनाव के बाद हमला करने वाले भी तैयार रहे. इसका जवाब दिया जाएगा. श्री तिवारी यह भी कहा कि पांडवेश्वर विधायक लोहा चोरों और कोयला चोरों के साथ मिलकर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. घटने की सूचना संगठन में उच्च नेतृत्व को दी गई है. वहीं इस बारे में तृणमूल कांग्रेस के दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी ने भाजपा द्वारा लगाए आरोपो को गलत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel