23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम में दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश, अपहरणकर्ता अरेस्ट

घटना के तुरंत बाद तनुश्री ने थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया.

फिरौती में मांगी थी 50 लाख की रकम

बीरभूम जिले के खैराशोल थाना इलाके के पाचड़ा बाजार में रविवार को उस समय सनसनी फैल गयी जब एक व्यवसायी जय सरकार को उनकी पत्नी के सामने स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. जय सरकार अपनी पत्नी तनुश्री सरकार के साथ बाजार करने आये थे. घटना के तुरंत बाद तनुश्री ने थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया. तनुश्री सरकार के अनुसार, अपहरण के दौरान बदमाशों ने उनसे पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी और नहीं देने पर उनके पति का सिर काटकर रेल लाइन पर फेंक देने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये पांचों आरोपी पश्चिम बर्दवान और झारखंड के रहने वाले हैं. इनकी पहचान देवाशीष बनर्जी, गौरांग सरकार, जियाउल शेख, शेख फिरोज (सभी पश्चिम बर्दवान से) और राहुल ठाकुर (झारखंड) के रूप में हुई है. देवाशीष बनर्जी खुद को पुलिस अधिकारी बताता था.

तनुश्री की हिम्मत से टली बड़ी वारदात, पुलिस ने जताया आभार

घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तनुश्री सरकार की त्वरित कार्रवाई और साहस की सराहना की है, जिनकी वजह से यह अपहरण की वारदात समय रहते नाकाम हो सकी. इस पूरी घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है, हालांकि पुलिस के अनुसार इलाके में अब स्थिति नियंत्रण में है और आगे की पूछताछ जारी है.

स्कॉर्पियो व मोबाइल बरामद, अपहरण की फिल्मी शैली से पुलिस भी रह गयी हैरान

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और पांच मोबाइल फोन जब्त किये हैं. सभी आरोपियों को सोमवार को दुबराजपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पूछताछ में अब तक यह स्पष्ट हुआ है कि अपहरण की यह साजिश पुराने लेनदेन और आपसी रंजिश से जुड़ी थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जय सरकार पाचड़ा के निवासी हैं लेकिन उनका व्यापार दुर्गापुर और आसपास के कई इलाकों में फैला हुआ है. पुलिस ने यह भी स्वीकार किया कि जय सरकार के खिलाफ भी कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे में यह घटना महज एक सामान्य अपहरण की बजाय, व्यापारिक दुश्मनी से जुड़ी प्रतीत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel