22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के खुफिया तंत्र पर सांसद कीर्ति ने उठाये सवाल

शनिवार को यहां स्टील टाउनशिप स्थित अपने आवास के कार्यालय से बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कीर्ति झा आजाद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बहाने केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार को जम कर घेरा. कहा कि केंद्र के खुफिया तंत्र की विफलता से बैसरन में आतंकी घुसे और दो दर्जन से ज्यादा पर्यटकों को गोलियों से भून कर भाग गये.

दुर्गापुर.

शनिवार को यहां स्टील टाउनशिप स्थित अपने आवास के कार्यालय से बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कीर्ति झा आजाद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बहाने केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार को जम कर घेरा. कहा कि केंद्र के खुफिया तंत्र की विफलता से बैसरन में आतंकी घुसे और दो दर्जन से ज्यादा पर्यटकों को गोलियों से भून कर भाग गये. उन्हें अविलंब खोज कर दंडित करने के बजाय यहां पाकिस्तान से जंग का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. हर रोज टीवी पर वायुयानों को उड़ते व युद्धक टैंकों को गुजरते हुए देखा जा रहा है, लेकिन असल में जमीन पर होता हुआ कुछ भी नहीं दिख रहा है. अभी तक एक भी आतंकी हमलावर नहीं पकड़ा गया है, कुछ आतंकी आशियानों व ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा जरूर किया जा रहा है. आखिर केंद्र की खुफिया या गुप्तचर एजेंसियों को समय पर आतंकी घुसपैठ के सटीक इनपुट क्यों नहीं मिले. मतलब साफ है कि खुफिया-तंत्र में कई गंभीर खामियां हैं, जिनका लाभ उठाते हुए आतंकियों ने हमले के पहले बैसरन के एम्यूजमेंट पार्क की रेकी की, फिर हमला करके आंखों से ओझल हो गये. तृणमूल कांग्रेस सांसद ने फिर केंद्र सरकार पर बंगाल से भेदभाव करने का आरोप लगाया. कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हारने से हताश भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आवास योजना सहित कई स्कीमों के बंगाल के हिस्से की राशि रोक रखी है. लेकिन यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आवास योजना के रुपये अपने राजकोष से दे रही हैं.

स्टील टाउनशिप स्थित आवास पर जब सांसद मीडिया से मुखातिब थे, तब उनके साथ राज्य के पंचायत, ग्रामोन्नयन व सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार मौजूद थे. मौके पर सांसद ने वर्षभर बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र में किये अपने विकास कार्यों की जानकारी दी. सांसद ने आगे कहा कि उन्होने फर्टिलाइजर फैक्टरी खोलने को केंद्र सरकार से आवेदन किया है. ताकि फिर से दुर्गापुर औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाये और यहां के लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने जोर दिया कि बंद कारखानों को खोलने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. मायाबाजार में फ्लाइओवर निर्माण की दिशा में भी प्रयास शुरू किया गया है.

तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ की तोतारटंत करनेवालों को जम्मू-कश्मीर की घुसपैठ और आतंकी वारदात के बाद सांप सूंघ गया है. घाटी में इतनी बड़ी घुसपैठ को रोकने में केंद्र की एजेंसियां नाकाम रहीं. केंद्र को घेरते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा के बीते 11 साल की शासनकाल में देश में कई आतंकी हमले हुए, जिनमें 40 जवान शहीद हो गये. कीर्ति आजाद के मुताबिक मौजूदा स्थिति में राष्ट्रपति को सेना को उचित आदेश देना चाहिए. आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कैबिनेट की एक के बाद एक बैठक कर संस्थाओं के अधिकारों को छिन्न-भिन्न कर रही है.

खड़गपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता दिलीप घोष के बारे में सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दीघा में भगवान जगन्नाथ का मंदिर सबके लिए बनवाया है. मंदिर जाने का अधिकार सबका है. दीघा में दिलीप घोष गये, तो इसमें किसी को एतराज क्यों है. स्टील टाउनशिप स्थित सांसद के आवासीय कार्यालय में मौके पर तृणमूल कांग्रेस के दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel