अंडाल.
इसीएल के काजोड़ा एरिया स्थित मुकुंदपुर कोलियरी में सोमवार को केकेएससी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया. संगठन ने आरोप लगाया कि खदान से निकाली गई एएसडीएल मशीन को कोलियरी प्रबंधन द्वारा बेचा जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान केकेएससी के मुकुंदपुर शाखा सचिव सुदर्शन सिंह ने कहा कि “हमें जानकारी मिली है कि मुकुंदपुर कोलियरी में एएसडीएल को बेचा जा रहा है. यह एक राष्ट्रीय संपत्ति है. खदान से बाहर निकाले जाने के बाद इसे बेचा नहीं जा सकता. हम इसके विरोध में केकेएससी का झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.कोलियरी प्रबंधन ने खारिज किया आरोप
मुकुंदपुर कोलियरी के प्रबंधक सम्पत कुमार चटर्जी ने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “एएसडीएल को बेचा नहीं जा रहा है. दरअसल, इस मशीन को मुकुंदपुर कोलियरी में इस्तेमाल करने की पर्याप्त तकनीकी सुविधा नहीं है, इसलिए इसे किसी दूसरी कोलियरी में स्थानांतरित किया जा रहा है. ” उन्होंने प्रदर्शनकारियों के आरोप को पूरी तरह निराधार बताया. इस प्रदर्शन को सफल बनाने में केकेएससी के गौतम मंडल, शमशेर खान, पारस कोइरी समेत संगठन के कई समर्थक शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है