26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज : बस की चपेट में आये युवक के इलाज में सहयोग न मिलने पर परिजनों ने किया सड़क जाम

रोनाई इलाके के अहमदनगर निवासी मोहम्मद अत्ताउल, जो 9 मई को पंजाबी मोड़ के पास आसनसोल-रानीगंज मार्ग पर एक मिनी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे, अब भी जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं. मंगलवार को उनके परिवार और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए रानीगंज के नये बस स्टैंड के पास लगभग दो घंटे तक सड़क जाम किया.

रानीगंज.

रोनाई इलाके के अहमदनगर निवासी मोहम्मद अत्ताउल, जो 9 मई को पंजाबी मोड़ के पास आसनसोल-रानीगंज मार्ग पर एक मिनी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे, अब भी जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं. मंगलवार को उनके परिवार और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए रानीगंज के नये बस स्टैंड के पास लगभग दो घंटे तक सड़क जाम किया. इस प्रदर्शन के कारण बसों की आवाजाही पूरी तरह बाधित रही.

परिजनों ने लगाये इलाज में लापरवाही के आरोप

मोहम्मद अत्ताउल की मां ने बताया कि उनका बेटा फिलहाल दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद बस एसोसिएशन उनके बेटे के इलाज के लिए किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, “हमें पैसों की नहीं, हमारे बेटे की जिंदगी की चिंता है. हम बस चाहते हैं कि वह सही सलामत हमारे पास लौट आये. ”

एक स्थानीय प्रदर्शनकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद जब अत्ताउल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब बस मालिक और एसोसिएशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और इलाज का सारा खर्च उठाने का वादा किया था. लेकिन अब जब इलाज का खर्च ढाई लाख रुपये तक पहुंच चुका है, तो वे न फोन उठा रहे हैं और न ही मदद कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन केवल 20,000 रुपये देने की बात कह रही है, जो इतनी गंभीर दुर्घटना के सामने बेहद अन्यायपूर्ण है. मोहम्मद अत्ताउल की उम्र महज 26 वर्ष है और उनका विवाह एक साल पहले ही हुआ था. परिवार आर्थिक और मानसिक दोनों संकटों से जूझ रहा है.

पार्षद ने जताया समर्थन जल्द होगी बैठक

वार्ड नंबर 35 की पार्षद अख्तरी खातून ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि अत्ताउल के इलाज में लग रहे भारी खर्च को देखते हुए बस एसोसिएशन को अपना वादा निभाना चाहिए.

उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने पश्चिम वर्दवान जिले के आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक से बात की है. यह तय हुआ है कि जल्द ही एक बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें बस मालिक एसोसिएशन से आग्रह किया जायेगा कि पीड़ित को उचित सहायता प्रदान की जाये. पार्षद खातून ने कहा, “किसी गरीब को टक्कर मारकर यूं ही छोड़ देना और बाद में जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेना अमानवीय है. इसे समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा. “

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel