पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रनडीहा मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के निर्माण कार्य का स्थानीय युवकों ने बीड़ा उठाते हुए मंगलवार को खूंटी पूजा की. इस दिन विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद खूंटी पूजा हुई. स्थानीय लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. भाजपा के पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से दुर्गा मंदिर का निर्माण कार्य रुका हुआ था. सोमवार को खूंटी पूजा के बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू किया गया है. इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तथा पंचायत सदस्य काली चरण साव, सचिव राज किशोर साव, कोषाध्यक्ष विकास कुमार राय, डब्लू साव, राहुल प्रसाद गुप्ता, छोटू जायसवाल, नीरज तिवारी एवं मंदिर कमेटी के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे. अध्यक्ष काली चरण साव ने कहा कि कई वर्षों से दुर्गा मंदिर का निर्माण कार्य रुका हुआ था. उन्होंने एक कमेटी बनाकर मंदिर के निर्माण कार्य का बीड़ा उठाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है