नियामतपुर के आटा व्यवसायी के कर्मचारी से हथियारबंद बदमाशों ने 11 लाख छीने थे रिमांड में चारों, दो लाख नकद और हथियार बरामद हथियार की नोंक पर की गयी थी लूट
आसनसोल. आसनसोल साउथ पीपी अंतर्गत फतेहपुर जीटी रोड पर नियामतपुर के आटा कारोबारी राकेश जुलानिया के कर्मचारी से शनिवार को करीब चार बजे हथियार की नोंक पर अपराधियों ने 11 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये.घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की और महज आठ घंटे के भीतर इस वारदात में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग, स्कूटी और नकदी बरामदरविवार को गिरफ्तार राहुल बर्नवाल, अभिषेक प्रसाद, सरवन मंडल और दीपांकर विश्वास को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सात दिनों की रिमांड मंजूर करते हुए उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस मामले में आसनसोल पीपी थाना और उत्तर थाना की संयुक्त कार्रवाई से सफलता मिली. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है.
उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल और अभिषेक को पहले पकड़ा गया. पूछताछ के आधार पर सरवन मंडल और दीपांकर विश्वास की गिरफ्तारी हुई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कर्मचारियों से जानकारी जुटाई. डीसी दास के अनुसार, रिमांड के दौरान पूछताछ से सभी आरोपियों की भूमिका और साजिश की विस्तृत जानकारी सामने लाई जायेगी.एक आरोपी की राजनेताओं संग तस्वीर वायरल
इस बीच, आरोपी सरवन मंडल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह विभिन्न राजनेताओं के साथ नजर आ रहा है. हालांकि, पुलिस ने किसी राजनीतिक संलिप्ता पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अधिकारियों का कहना है कि रिमांड के दौरान हर पहलू की जांच की जायेगी. मौके पर डीसी विश्वजीत, साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू और उत्तर थाना प्रभारी अमित हालदार भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है