21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर तृणमूल श्रमिक यूनियन में बड़ा फेरबदल

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत तीन मार्च को आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक को हटाने का निर्देश दिया था. उसके लगभग ढाई माह बाद पश्चिम बर्दवान जिले में दुर्गापुर तृणमूल श्रमिक संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है. ऑल इंडिया तृणमूल की ओर से सोमवार को दुर्गापुर में श्रमिक यूनियन (आइएनटीटीयूसी) की नयी कोर कमेटी घोषित कर दी गयी.

दुर्गापुर.

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत तीन मार्च को आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक को हटाने का निर्देश दिया था. उसके लगभग ढाई माह बाद पश्चिम बर्दवान जिले में दुर्गापुर तृणमूल श्रमिक संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है. ऑल इंडिया तृणमूल की ओर से सोमवार को दुर्गापुर में श्रमिक यूनियन (आइएनटीटीयूसी) की नयी कोर कमेटी घोषित कर दी गयी. एआइटीसी की ओर से इसकी आधिकारिक सूची जारी कर दी गयी. नयी कोर कमेटी 12 सदस्यों को लेकर बनायी गयी है, जिसमें सांसद ऋतब्रत बनर्जी को चेयरपर्सन एवं बाकी 11 सदस्य नियुक्त किये गये हैं. नयी कमेटी में फिर ऋतब्रत बनर्जी को फिर चेयरपर्सन की जिम्मेदारी दी गयी है.

बाकी 11 सदस्यों के नाम मानस अधिकारी, राजेश कोनार, भुवनेश्वर मुखर्जी, सुशांत रॉय, लिटन सरकार, अभिषेक दे, हरदीप सिंह(बंटी), देबव्रत केश, पूर्णानंद चट्टोराज, शेख अमीनुर रहमान व अकबर अली हैं. नयी कोर कमेटी में नये चेहरों को शामिल करने को लेकर शहर के विभिन्न प्लांटों में काम करनेवाले श्रमिकों के बीच कौतूहल बना हुआ है. इस बार पुराने श्रमिक नेता प्रभात चटर्जी को शामिल नहीं किया गया है. वहीं, माकपा छोड़ कर तृणमूल में आये पंकज राय सरकार को ट्रेड यूनियन का दायित्व मिलने की संभावना जतायी जा रही थी, पर कोर कमेटी में उन्हें भी जगह नहीं दी गयी.

उल्लेख्य है कि दुर्गापुर में केंद्रीय एवं राज्य सरकार के साथ छोटे-बड़े कई कल कारखाने हैं, जहां अधिकतर श्रमिक नौकरी के सिलसिले में रहते हैं. लेकिन दुर्गापुर में श्रमिकों का वोट बैंक लेने में पिछले कई बार से तृणमूल विफल रही है. जिसका नतीजा बीते विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में दिखा था. दोनों चुनावों में तृणमूल के पक्ष में वोट काफी कम पड़े थे. इसका मुख्य कारण श्रमिकों के नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली व भ्रष्टाचार माना जा रहा था. दुर्गापुर में पार्टी के प्रति श्रमिकों में नाराजगी की शिकायत संगठन के उच्च नेतृत्व और पार्टी आलाकमान से की गयी थी. सूत्रों की मानें, तो राज्य संगठन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस बार दुर्गापुर में तृणमूल श्रमिक यूनियन के पुराने चेहरों को हटा कर नये चेहरे को शामिल किया है.अब देखना यह है अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव में यूनियन की नयी कोर कमेटी शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के घटते जनाधार को कैसे बढ़ायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel