बीरभूम. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपने दो दिवसीय जिले दौरे के दौरान बीरभूम के रामपुरहाट स्थित अपने पैतृक गांव चकाईपुर में मौजूद 200 वर्ष पुराने दुर्गा मंदिर का उद्घाटन कर सकती हैं. इस मंदिर का हाल ही में 55 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है.
हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि समय मिला तो वह स्वयं आयेंगी, अन्यथा वर्चुअली उद्घाटन करेंगी.परिवार से जुड़ी यादें और धार्मिक आस्था
यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि ममता बनर्जी के पारिवारिक इतिहास से भी जुड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस दुर्गा मंदिर में कभी पूजा-अर्चना खुद ममता बनर्जी के पिता प्रमिलेश्वर बंद्योपाध्याय करते थे. मंदिर का नाम दुर्गा मंदिर होने के बावजूद यहां पांच देवियों की पूजा होती है. मंदिर में अब मां दुर्गा की अष्टधातु की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है.ग्रामीणों में उत्साह, परिवार ने निभायी भूमिका
मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सुदीप साहा ने बताया कि यह गांव मुख्यमंत्री का जन्मस्थल है, और उनके पिता द्वारा स्थापित इस मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद हम सभी चाहते थे कि उद्घाटन ममता बनर्जी स्वयं करें. समिति के चार सदस्य हाल ही में कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के आवास गए थे और उनकी भाभी को निमंत्रण सौंपा. उद्घाटन को लेकर गांव में खासा उत्साह है. ग्रामीणों के लिए यह न सिर्फ धार्मिक आयोजन है, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और गौरव का अवसर भी है. मुख्यमंत्री की उपस्थिति इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है