24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु हरगोविंद के प्रकाश पर्व में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा

सिखो के छठे गुरु हरगोविंद राय के प्रकाश-पर्व पर गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में सिख एक्सेलेंस अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया गया. शनिवार को गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर प्रबंधन कमेटी के आमंत्रण पर आसनसोल के सांसद शत्रुधन सिन्हा गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर पहुंचे.

आसनसोल.

सिखो के छठे गुरु हरगोविंद राय के प्रकाश-पर्व पर गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में सिख एक्सेलेंस अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया गया. शनिवार को गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर प्रबंधन कमेटी के आमंत्रण पर आसनसोल के सांसद शत्रुधन सिन्हा गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर पहुंचे. उन्होंने सिख संगत के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

सांसद ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर के बुलावे पर यहां आया और बच्चों के साथ मुलाकात की. साथ की सिख संगत की अपेक्षाएं और अवसर के बारे में जानकारी लिया. संगत ने कुछ समस्याओं से उनकेा अवगत कराया है. सिख संगत की समस्याओं का वे हर संभव सामाधान का प्रयास करेगें. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अशोक रूद्र, पार्षद गुरमीत सिंह, पार्षद कहकसा रियाज, गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जसवंत सिंह, सचिव रधुवीर सिंह, चरण सिंह, अजीत सिंह, चरणजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह मलहोत्रा, दलवीर सिंह, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे. सचिव रधुवीर सिंह गोल्डी ने बताया कि गुरू हरगोविंद राय जी महाराज की जयंती पर सिमरन और लंगर का आयोजन किया गया है. इस अवसर सिख संगत के कुछ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया. गुरु पर्व के पावन अवसर पर सैकडों श्रद्धालुअेां के लिये गुरु का लंगर लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel