आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) में कुछ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. आसनसोल साउथ पीपी प्रभारी शीतल नाग को सीपी मुख्यालय में ओसी पीजी सेल के पद पर भेजा गया. वहीं अमरनाथ दास को ओसी पीजी सेल से साउथ पीपी का प्रभारी नियुक्त किया गया. पुलिस कमिश्नर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. वहीं एएसआई स्तर पर तीन तथा एक महिला कांस्टेबल का तबादला भी किया गया है. डीसीपी ने यह आदेश जारी किया है, कंट्रोल रूम से सुजीत कुमार चौधरी को आसनसोल कोर्ट पीपी कार्यालय, वहीं देबदुलाल माजी को उखड़ा ओपी से कंट्रोल रूम, लाइन से शेख नसीरूद्दीन को उखड़ा ओपी में भेजा गया. महिला कांस्टेबल सुतपा घोष को लाइन से आसनसोल कोर्ट पीपी कार्यालय में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है