बीरभूम.
जिले के दुबराजपुर में माकपा के युवा संगठन डीवाइएफआइ के 21वें दो दिवसीय जिला सम्मेलन को लेकर शनिवार को एक जनसभा आयोजित की गयी. उसके पहले दुबराजपुर पावर हाउस से माकपाइयों का एक जुलूस निकला, जो सभा मंच तक पहुंचा. उस दौरान संगठन की प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र से लेकर हर ओर लूट-खसोट मची है और ऐसे में तृणमूल नेता कैसे दीदी पर भरोसे की बात कह सकते हैं. मंत्रियों के भ्रष्टाचार के चलते 26 हजार शिक्षकों की नौकरी चली गयी और इनके नेता दीदी पर भरोसा रखने का दम भरते फिर रहे हैं. अवैध बालू, कोयला व पत्थर का कारोबार जारी है और इनके नेता कहते हैं कि दीदी पर भरोसा रखो. जनता का मताधिकार इस सरकार ने छीन लिया और इसके नेता दीदी पर यकीन करने की बात कहते घूम रहे हैं. यह बेशर्मी व निर्लज्जता की हद है. राज्य में बेरोजगारी व महिला उत्पीड़न का ग्राफ काफी ऊपर चला गया है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. मीनाक्षी के मुताबिक कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गयी और दीदी पर भरोसा करने की बात कहते हुए शर्म नहीं आती. मीनाक्षी केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर भी जम कर बरसीं. कहा कि संविधान को ताख पर रख कर देश में अलगाव की राजनीति फिर से शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है