आसनसोल.
आसनसोल कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के अपर चेलीडंगाल स्थित कार्यालय के कल्याण भवन में भाकपा के आगामी जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता गोपाल सरण ओझा ने की. भाकपा के पूर्व जिला सचिव सिंचन बनर्जी के निधन के बाद जिला सचिव पद का दायित्व तापस सिन्हा को सौंपा गया है. दो और तीन अगस्त को प्रस्तावित जिला सम्मेलन को लेकर भाकपा जिला कमेटी की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में सीएमएस एटक के जिला महासचिव गुरुदास चटर्जी, सचिव राजेंद्र प्रसाद, अखिलेश सिंह, संयुक्त सचिव अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, श्यामल चौधरी, रंजीत ठाकुर, मंजू बोस सहित अन्य नेता मौजूद थे.नवनिर्वाचित उपाध्यक्षों को दिया गया सम्मान
बैठक के दौरान ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआइवाइएफ) के प्रदेश अध्यक्ष राजू राम और उपाध्यक्ष कविता राय को हाल ही में उनके नवनिर्वाचन पर सम्मानित किया गया. राजू राम ने बताया कि 31 मई और 1 जून को मुर्शिदाबाद के कांथी शहर में आयोजित एआइवाइएफ की प्रदेश कमेटी की बैठक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया गया था. इस अवसर पर आसनसोल में आयोजित बैठक में दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया गया और उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है