21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारती भवन की कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न

बुधवार को बर्नपुर के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में चर्चित भारती भवन की द्विवार्षिक कार्यकारिणी समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव में कुल नौ पदों पर दो पैनल में कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बुधवार को भारती भवन के दीपानी हॉल में सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ.

बर्नपुर.

बुधवार को बर्नपुर के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में चर्चित भारती भवन की द्विवार्षिक कार्यकारिणी समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव में कुल नौ पदों पर दो पैनल में कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बुधवार को भारती भवन के दीपानी हॉल में सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ. चुनाव अधिकारी सरोज बनर्जी की अगुवाई में 25 सदस्यीय दल ने मतदान का सुचारु रूप से संचालन किया. भारती भवन के गेट के बाहर दोनों पैनल के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ शिविर में मौजूद रहे. वहीं, दोनों पैनल के उम्मीदवार मतदान करने पहुंचे भारती भवन के सदस्यों को अपने पैनल के पक्ष में वोट करने की अपील करते देखे गये.

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हीरापुर थाने की पुलिस भारती भवन परिसर में मौजूद रही. सुबह के समय मतदान की प्रक्रिया धीमी रही, पर दोपहर करीब 1:00 बजे के बाद से इसमें तेजी देखी गयी. जबकि शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया तेज हो गयी. इस चुनाव में 569 सदस्यों ने बैलेट-बॉक्स में अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया. चुनाव अधिकारी सरोज बनर्जी ने बताया कि नौ पदों के लिए कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. दोपहर दो बजे तक 204 मतदाताओं ने अपना मताधिकार प्रयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel