दबंग व उसके साथियों की पिटाई से शिकायतकर्ता का भाई गंभीर रूप से घायल आसनसोल. रानीगंज थाना अंतर्गत जेके नगर निवासी अरविंद कुमार मिश्रा ने जेके नगर के एक दबंग आकाश चौधरी और उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
अरविंद मिश्रा ने बताया कि बीते 13 मई को आकाश चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके भाई अश्विनी मिश्रा की बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिये दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुये आईसीयू वार्ड में विशेष निगरानी में रखा.इस मामले में 15 मई को आशुतोष मिश्रा ने रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपी ने जिला अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दी, जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया और पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. अदालत के आदेश के बाद प्राथमिकी तो दर्ज हो गयी, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
परिवार को मिल रही धमकियां, सुरक्षा की मांग
अरविंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी और उसके साथी लगातार उनके भाई अश्विनी मिश्रा को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 25 जून की रात दस बजे आकाश अपने दोस्तों के साथ घर आकर धमकी देकर गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है. 26 जून को उसने फोन पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
अरविंद मिश्रा ने बताया कि उनका परिवार अब दिन-रात भय के साये में जीने को मजबूर है. उन्होंने पुलिस आयुक्त से गुहार लगायी है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है