प्रशासन व पंचायत की पहल से बुधवार से सभी बच्चों को एकसाथ भोजन बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट थाना अंतर्गत नशरतपुर ग्राम पंचायत के किशोरीगंज मनमोहनपुर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय में धार्मिक आधार पर मिड डे मिल बनाये जाने की अचंभित करने वाली घटना सामने आयी थी. मंगलवार को इसका खुलासा हुआ, जिसके मुताबिक विद्यालय में हिंदू और मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग भोजन तैयार किया जाता था. मामले के सामने आने के बाद बुधवार को ‘प्रभात खबर’ सहित कई अन्य समाचार माध्यमों ने इस खबर को प्रकाशित किया. इसके बाद स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान, ब्लॉक प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन हरकत में आ गये. बुधवार से विद्यालय में सभी बच्चों के लिए एक साथ एक ही स्थान पर मिड डे मिल बनना शुरू हो गया है. यह भोजन अब विद्यालय में कार्यरत दोनों समुदायों की रसोइयों द्वारा मिलकर तैयार किया जा रहा है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक तापस घोष ने बताया कि उन्हें इस विद्यालय में आये एक वर्ष हुआ है. उनके अनुसार, वे जब से आये हैं, तभी से यह प्रथा चली आ रही थी. उन्होंने पहले भी इस व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा, “आज जब यह मामला मीडिया में आया तो पंचायत और प्रशासन की सक्रियता के चलते एकसाथ भोजन बनना शुरू हो गया है. मैं अब बच्चों के अभिभावकों से मिलकर समझाने की कोशिश करूंगा कि सरकारी विद्यालय में धार्मिक आधार पर भोजन में भेदभाव नहीं हो सकता.” बताया गया है कि बुधवार सुबह से ही विद्यालय में एकरूपता से मिड डे मील की व्यवस्था शुरू हो चुकी है. इधर घटना को लेकर पूर्व बर्दवान की डीएम आयशा रानी ए ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए कालना एसडीओ शुभम अग्रवाल को निर्देश दिया. शुभम अग्रवाल ने स्कूल के प्रधान शिक्षक तापस घोष अविलंब एक साथ मिड डे मिल बनाने का सख्त निर्देश जारी किया. बताया जाता है कि बुधवार सुबह से ही सोनाली मजूमदार तथा गेनो बीबी दोनों ही एक साथ मिलकर सोयाबीन की सब्जी और भात बनाया. गौरतलब है कि इस विद्यालय में कुल 72 छात्र छात्राएं है. जिनमें हिंदू छात्रों की संख्या 43 तथा मुस्लिम छात्रों की संख्या 29 है. विगत 2005 से ही इस विद्यालय में मिड डे मील व्यवस्था आने के बाद से इस तरह बच्चों के लिए अलग अलग मिड डे मील बनता आ रहा था. जिसपर अब प्रशासन ने मीडिया में आयी खबर के बाद कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है