आसनसोल.
आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्रधिकरण (एडीडीए) की विकास राशि से हीरापुर थाना परिसर स्थित मीटिंग हॉल का र्जीणोद्धार किया जा रहा है. इसका शिलान्यास राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने कर दिया. मौके पर पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, एडीडीए सीईओ राजू मिश्रा, एडीडीए चेयरमैन कवि दत्त, उपमेयर अभिजीत घटक, एसीपी इप्शिता दत्त, हीरापुर थाना प्रभारी तनमय राय, सीआई आदि मौजूद थे. मौके पर श्रम विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर गोपनीय बैठकों की भी आवश्यकता होती है. इस प्रकार के मीटिंग हॉल के निर्माण से बैठके करने में काफी सहयता मिलेगी. उन्हाेंने कहा कि ममता बनर्जी के सरकार में आने के बाद से ही आसनसोल जिला बना. बर्दवान को दो भागों में विभाजित कर पूर्व बर्दवान तथा पश्चिम बर्दवान जिला बनाया गया.पहले जिला स्तरीय कार्य के लिये 105 किलों मीटर दूर जाना पडता था. यहां हिंदी भाषी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये बिहार तथा झारखंड जाता पडता था. काजी नजरूल यूनिर्वसिटी, यूथ हॉस्टल, सड़क, लाइट आदि का निर्माण किया गया. वही दूसरी ओर सुबह पुलिस लाइन में कम्यूनिटी हॉल तथा प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है