आसनसोल.
डॉ विधान चंद्र राय की जयंती यानी डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को शहर में राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने भाषा शहीद स्मृति संरक्षण समिति मंच का उद्घाटन किया. मंच का उद्देश्य बांग्ला भाषा आंदोलन के शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाना और भावी पीढ़ी को उनके बलिदानों से जोड़ना है. उद्घाटन समारोह में मंत्री डॉ बीसी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद करते हुए अपने उदगार रखे. भाषा शहीद स्मृति संरक्षण समिति की ओर से यह मंच बनाया गया है, जो भाषा आंदोलन के इतिहास को सहेजेगा और आनेवाले समय में सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा. मंच पर स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों व विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति का अवसर मिलेगा. बांग्ला भाषा आंदोलन के शहीदों का बलिदान हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक है. यह मंच भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि यह स्थायी मंच केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि भाषा, संस्कृति व संघर्ष की जीवंत स्मृति है. यहां आनेवाले युवा यह जान सकेंगे कि भाषा के लिए भी लोग प्राण न्योछावर कर सकते हैं. समिति की ओर से यह भी बताया गया कि इस मंच पर वर्षभर काव्यपाठ, नाट्य मंचन, भाषण प्रतियोगिता और शहीदों की स्मृति में अन्य आयोजन किये जायेंगे. साथ ही स्थानीय स्कूलों को इस मंच का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है