आसनसोल.
शनिवार को राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने कुल्टी क्षेत्र में आदिवासी समन्वय उन्नयन समिति के नये शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया. बताया गया कि यह संस्था हाल में गठित हुई है और अब इसका कार्यालय भी खोल दिया गया है. उद्घाटन समारोह में मंत्री ने कहा कि इस कार्यालय के जरिए कुल्टी अंचल के आदिवासी समाज के लोग एकजुट होकर अपने समाज के हित में कार्य कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि आदिवासी समन्व्य उन्नयन समिति की ओर से आदिवासी समुदाय के लोगों की कार्य कुशलता की एक सूची तैयार की जाएगी. जिसमें यह दर्ज होगा कि कौन आदिवासी किस कार्य में दक्ष है. इस जानकारी के माध्यम से उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. मंत्री ने कहा कि यह कार्यालय कुल्टी क्षेत्र के आदिवासी समाज के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा और उनके विकास में सहायक सिद्ध होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है