23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुल्टी में आदिवासी समिति का नया कार्यालय

शनिवार को राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने कुल्टी क्षेत्र में आदिवासी समन्वय उन्नयन समिति के नये शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया. बताया गया कि यह संस्था हाल में गठित हुई है और अब इसका कार्यालय भी खोल दिया गया है.

आसनसोल.

शनिवार को राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने कुल्टी क्षेत्र में आदिवासी समन्वय उन्नयन समिति के नये शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया. बताया गया कि यह संस्था हाल में गठित हुई है और अब इसका कार्यालय भी खोल दिया गया है. उद्घाटन समारोह में मंत्री ने कहा कि इस कार्यालय के जरिए कुल्टी अंचल के आदिवासी समाज के लोग एकजुट होकर अपने समाज के हित में कार्य कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि आदिवासी समन्व्य उन्नयन समिति की ओर से आदिवासी समुदाय के लोगों की कार्य कुशलता की एक सूची तैयार की जाएगी. जिसमें यह दर्ज होगा कि कौन आदिवासी किस कार्य में दक्ष है. इस जानकारी के माध्यम से उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. मंत्री ने कहा कि यह कार्यालय कुल्टी क्षेत्र के आदिवासी समाज के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा और उनके विकास में सहायक सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel