26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टर्स डे पर दुर्गापुर में हुए विविध कार्यक्रम, याद किये गये विधान चंद्र

डॉ विधानचंद्र राय की जयंती यानी डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में विभिन्न कार्यक्रम हुए. इस्पात नगर के नेताजी भवन के पास विधानचंद्र राय फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ.

दुर्गापुर. डॉ विधानचंद्र राय की जयंती यानी डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में विभिन्न कार्यक्रम हुए. इस्पात नगर के नेताजी भवन के पास विधानचंद्र राय फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पंचायत व ग्राम उन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार, नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ कलीमुल हक, डीएसपी अधिकारी सुष्मिता रॉय, अरूप दत्त चौधरी, इंटक नेता रजत दीक्षित, पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, संस्था के कर्णधार सुदेव राय इत्यादि माैजूद थे. मंत्री व अन्य गणमान्य अतिथियों ने बारी-बारी से विधानचंद्र राय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. श्री मजूमदार ने कहा कि डॉ विधान चंद्र राय एक जुलाई 1882 को पटना में जन्मे और आगे चल कर प्रतिष्ठित चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी व राजनीतिज्ञ बने थे. उन्होंने न केवल अपना जीवन चिकित्सा के अभ्यास के लिए समर्पित किया, बल्कि भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को आकार देने में महती भूमिका निभाई. विधानचंद्र राय पश्चिम बंगाल के शिल्पकार थे. कोलकाता के विधाननगर, कल्याणी व दुर्गापुर जैसे शहरों के विकास का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है. कार्यक्रम में अतिथियों के कर-कमलों से मेधावी विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. उधर, रघुनाथपुर ग्राम में दुर्गापुर महकमा कांग्रेस सेवादल की ओर से विधानचंद्र की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस नेता तरुण राय, इंटक नेता राणा सरकार, सेवादल अध्यक्ष अमल हलदार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. तरुण रॉय सहित सभी लोगों ने डॉ. बिधान चंद्र रॉय के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. समारोह के अंत में तरुण रॉय ने उपस्थित बच्चों के बीच चॉकलेट और मिठाइयां बांटी. सिटी सेंटर एडीडीए बिल्डिंग समीप डॉ. विधान चन्द्र राय स्मृति रक्षा कमेटी की ओर जयंती का पालन किया गया. मौके पर मंत्री प्रदीप मजूमदार, निगम प्रशासक मंडली सदस्य राखी तिवारी, धर्मेंद्र यादव, इंटक नेता देवाशीष चौधरी मौजूद थे. इस दौरान मैराथन का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel