स्टेशन पर गश्त के दौरान आरपीएफ की नजर में आया बच्चा
प्रतिनिधि, बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने रविवार को ””ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते”” के तहत एक नाबालिग लड़के को बचाकर चाइल्ड हेल्पलाइन बांकुड़ा को सौंपा. आरपीएफ पोस्ट के अनुसार, सुबह पीसी आरपीएफ बांकुड़ा की निगरानी में एसआई एके पांडे, एचसी बी कुंडू और मेरी सहेली प्रभारी एलएसआई अल्पना कुमारी स्टेशन की नियमित जांच कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर एक नाबालिग लड़का असहज रूप से घूमता हुआ नजर आया. शक होने पर आरपीएफ टीम ने उससे विनम्रता से बातचीत की. पूछताछ में उसने अपना नाम-पता बताया और यह भी बताया कि वह अपने घर से बिना किसी को बताये निकल आया है. किशोर न्याय अधिनियम और ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के दिशा-निर्देशों के तहत मौके पर सभी औपचारिकताओं का पालन करते हुए उसे तत्काल बचा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है