23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बर्दवान में आधिकारिक रूप से एक पाक नागरिक, जो है आसनसोल में बसी महिला

आसनसोल साउथ की विधायक सह भाजपा प्रदेश कमेटी की सचिव अग्निमित्रा पाल ने राज्य सरकार व तृणमूल के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात, राजस्थान व अन्य राज्यों में पकड़े गये बांग्लादेशियों का अवैध तरीके से वोटर कार्ड, आधार कार्ड सारे पश्चिम बंगाल से बना है. अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशियों को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड यह सारे दस्तावेज तृणमूल के नेता व जनप्रतिनिधि बनाकर दे रहे हैं.

आसनसोल.

आसनसोल साउथ की विधायक सह भाजपा प्रदेश कमेटी की सचिव अग्निमित्रा पाल ने राज्य सरकार व तृणमूल के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात, राजस्थान व अन्य राज्यों में पकड़े गये बांग्लादेशियों का अवैध तरीके से वोटर कार्ड, आधार कार्ड सारे पश्चिम बंगाल से बना है. अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशियों को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड यह सारे दस्तावेज तृणमूल के नेता व जनप्रतिनिधि बनाकर दे रहे हैं. यह पूरे देश के लिए खतरे का संकेत है. जितने भी इस्लामिक आतंकी संगठन पीएफआइ, अंसारुल बांग्ला, अलकायदा आदि का जमावड़ा पश्चिम बंगाल में होता है और यहां से वे पूरे देश में फैलते हैं. पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित करके उन्हें वापस भेजने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के दौरान सोमवार को अग्निमित्रा पाल ने उक्त बातें कहीं. उस दौरान बीएनआर मोड़ के पास एक सभा का आयोजन हुआ. यहां से रैली की शक्ल में भाजपा नेता व कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त जिलाधिकारी (जनरल) को ज्ञापन सौंपा. मौके पर श्रीमती पाल, जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य, प्रदेश कमेटी के कार्यकारी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, पूर्व जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित अनेकों नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. गौरतलब है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय द्वारा भारत में वीजा पर रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा रद्द कर उन्हें उनके अपने देश में भेजने का आदेश जारी हुआ. भाजपा का आरोप है अन्य सभी राज्यों में इस आदेश के आलोक में कार्रवाई हो रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में इसपर अमल नहीं हो रहा है, जिसे लेकर पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया गया है. जिसके तहत सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया. जिसमें कहा गया कि 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने और देश से उन्हें निर्वासन करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया. जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 25 अप्रैल को आदेश जारी किया. जिसपर अमल किया जाए और जिला के विभिन्न इलाकों में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित करें, यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर और संवेदनशील मामला है. उम्मीद है कि स्थानीय प्रशासन राष्ट्रीय निर्देशों के अनुसार तेजी से और निर्णायक रूप से कार्य करेगा.

लांग टर्म वीजा पर एकमात्र पाकिस्तानी महिला है पश्चिम बर्दवान जिले में

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिला में सिर्फ एक पाकिस्तानी नागरिक है और वो एक महिला है. जो आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र इलाके में रहती है. 10 साल पहले उसकी शादी आसनसोल के एक शख्स के साथ हुई थी. तब से वह लांग टर्म वीजा पर आसनसोल में ही रह रही है. उसे अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों को भारतीय नागरिकता मिलने में काफी समय लगता है. 10 साल बाद भी पाकिस्तानी महिला को भारतीय नागरिकता नहीं मिली है और हर साल उनके वीजा का रिन्यूअल होता है. इस महिला को पाकिस्तान भेजने को लेकर कोई आधिकारिक आदेश अभी नहीं है. आधिकारिक आदेश मिलते ही उस पर अमल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel