28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल सांसद कीर्ति आजाद ने बढ़ाया हौसला

शनिवार को शहर के स्टील टाउनशिप स्थित काशीराम दास मैदान में पीस हाउस वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग खिलाड़ियों को लेकर एक दिवसीय 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

दुर्गापुर.

शनिवार को शहर के स्टील टाउनशिप स्थित काशीराम दास मैदान में पीस हाउस वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग खिलाड़ियों को लेकर एक दिवसीय 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, कोलकाता, पुरुलिया , बांकुड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर आदि शहरों के दिव्यांग (नेत्रहीन) खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ट्रस्ट की ओर से लुइस ब्रेल इलेवन बनाम हेलेन केलर इलेवन की टीमें बना कर साउंड बॉल के जरिये क्रिकेट मैच खेला गया.

उद्घाटन समारोह के दौरान बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद कीर्ति झा आजाद, नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी उपस्थित थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उन्हें उत्साहित किया. मौके पर सांसद कीर्ति आजाद ने अपनी आंख पर पट्टी बांध कर नेत्रहीन खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी व गेंदबाजी की. श्री झा ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के अंदर असीम प्रतिभा होती है.

मौके पर सांसद ने कहा कि गेंद की आवाज सुन कर उसे बल्ले से मारना एवं गेंदबाजी करना उनके बस की बात नहीं है. इनकी प्रतिभा का जितनी तारीफ की जाये कम है. संस्था को दिव्यांग खिलाड़ियों का खेल विकसित के लिए हरसंभव सहयोग करूंगा. ट्रस्ट की अध्यक्ष दिव्यांग अमल कुमार बनर्जी एवं कोषाध्यक्ष कमला बनर्जी ने बताया कि दिव्यांग भी किसी से कम नहीं है इनके भीतर प्रतिभा को निखारने के लिए बीते 13 वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा है. समाज के लोगों को भी इन खिलाड़ियों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel