आसनसोल/रूपनारायणपुर.
आसनसोल के सांसद व तृणमूल नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने देश के प्रधानमंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो कहती हैं वह करती हैं और जो करती हैं वह कहती हैं. केंद्र ने हमेशा से ही बंगाल की उपेक्षा की है. राज्य का दो लाख करोड़ रुपये केंद्र के पास बकाया पड़ा हुआ है. जिसे लेकर संसद में कीर्ति आजाद और वे खुद आवाज उठाया है. इसके बावजूद केंद्र सरकार राज्य के प्रति उदासीन है. ऐसी परिस्थिति में भी ममता बनर्जी ने जो भी वादा किया उसे पूरा कर रही है. प्रधानमंत्री के विदेश दौरा से पिछले कुछ वर्षों में 339 करोड़ रुपये खर्च हुए जिसे मिसलेनियस में दिखाया गया. इससे क्या हासिल हुआ है? प्रधानमंत्री आकर बताएं. उल्टे शेयर बाजार में लोगों का 94 लाख करोड़ रुपये डूब चुका है, इसपर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते हैं. देशबंधु महाविद्यालय में इसी साल जून माह से आरंभ हो रही आइटीआइ के लिए नए भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद श्री सिन्हा ने ये बातें कहीं. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य टीएस कुंडू, कॉलेज गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष मुकुल उपाध्याय, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान आदि उपस्थित थे. कॉलेज में करीब 80 लाख रुपये की लागत से आइटीआइ के नये भवन का निर्माण किया गया है. जिसमें 30 लाख रुपये सांसद निधि फंड से मिला है.सांसद श्री सिन्हा ने कहा कि यूजीसी ने भी राज्य सरकार का काफी फंड रोका हुआ है. विकास कार्य का सारा फंड रोक दिया है. इसके बावजूद भी राज्य की शिक्षा व्यवस्था में कोई कमी नही होने दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल से जुड़े सभी और विधायकों को अपने फंड का सम्पूर्ण और सही तरीके से उपयोग करने का पूरा खाका तैयार कर दिया है. जिसे लेकर राज्य में विकास कार्य की गति को बरकरार रखने का कार्य चल रहा है. शिक्षा और स्वास्थ दो विभागों को प्रमुखता से देखा जा रहा है. आगे भी कार्य जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है