ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा भेजा गयापानागढ़. बुदबुद थाना इलाके के कोटा ग्राम में छिपे हत्या के एक आरोपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस के साथ भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि इस साल जनवरी में हरियाणा के नारंदा थाना इलाके में प्रवीण टंडन की हत्या कर दी गयी थी. प्रवीण के पिता ने 17 जनवरी को नारंदा थाना में अपने पुत्र की हत्या का मामला दर्ज कराया था. जांच में सामने आया कि प्रवीण के साथ काम करने वाली प्रिया ने उससे पांच लाख रुपये उधार लिये थे. जब प्रवीण अपना पैसा वापस मांगने लगा, तो प्रिया ने उसे बिहार के जमालपुर अपने गांव बुलाया.मौसी के बेटे के साथ मिलकर रची साजिश
जांच के अनुसार, वहीं प्रिया ने अपने मौसी के बेटे सुमित कुमार और बौद्ध तला निवासी धर्मेंद्र शर्मा के साथ मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी. घटना के बाद हरियाणा पुलिस ने सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. सुमित से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर धर्मेंद्र के फोन को ट्रेस कर हरियाणा पुलिस ने उसे कोटा ग्राम में उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया.फिलहाल हरियाणा पुलिस आरोपी धर्मेंद्र को चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी है. वहीं, हत्या की मुख्य साजिशकर्ता प्रिया अब भी फरार बतायी जा रही है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है