25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा फाॅर्च्यून पार्क के डेवलपर चंदन शर्मा को किया गिरफ्तार

पलासडीहा में दोनों तालाब भराई की प्राथमिकी नगर निगम की ओर से एक ही दिन दर्ज हुई थी.

आसनसोल. शिल्पांचल में रियल स्टेट कारोबार के दिग्गज माने जानेवाले नालंदा फाॅर्च्यून पार्क के डेवलपर चंदन शर्मा को आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार चंदन को भी पलासडीहा इलाके में तालाब भराई के मामले में ही गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी रियल स्टेट कारोबारी एतराम आजमी और दिनेश गोराई को भी पलासडीहा में तालाब भराई के मामले में गिरफ्तार किया गया था और दोनों को पुलिस रिमांड में भी लिया गया. बाद में उन्हें सशर्त जमानत मिली है. चंदन को पलासडीहा में एक अन्य तालाब भराई के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पलासडीहा में दोनों तालाब भराई की प्राथमिकी नगर निगम की ओर से एक ही दिन दर्ज हुई थी. चंदन को इससे पहले भी पुलिस ने जबरन जमीन कब्जा करने और डराने धमकाने के मामले में भी पुलिस ने दो साल पहले गिरफ्तार किया था.

गौरतलब है शिल्पांचल में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. राज्य के एक दिग्गज नेता के करीबी रहे विल्सन को सबसे पहले पुलिस ने गिरफ्तार करके खलबली मचा दी थी. इसके बाद नेता के करीबी दिनेश गोराई की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने अनेकों के घरों में दबिश दी लेकिन अधिकांश लोग फरार हो चुके थे. इस घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने रियलस्टेट के दिग्गज कारोबारी और अपनी पहुंच के लिए जाने जानेवाले चंदन की गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार चंदन के साथ एक और डेवलपर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस इस विषय में कोई खुलासा नहीं कर रही है.

सहायक अभियंता ने दर्ज करायी थी तालाब भराई की शिकायत

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने चंदन को आसनसोल नॉर्थ थाना कांड संख्या 394/24 में गिरफ्तार किया है. 14 अगस्त 2024 को आसनसोल नगर निगम बोरो पांच के सहायक अभियंता की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ था, जिसमें कुल 29 पुरुष व महिलाओं को पलासडीहा इलाके में एक तालाब भराई के मामले में नामजद आरोपी बनाया गया था. चंदन को पुलिस ने इसी मामले में गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel