23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताल पोखर इलाके की सड़क का नामकरण ‘तीर्थंकर विमल नाथ मार्ग’

कार्यक्रम के तहत 34 दिव्यांगों में से उपस्थित छह लोगों को प्रतीक स्वरूप एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी.

34 दिव्यांगों को आर्थिक सहायता, संस्था को गोपालन हेतु भूमि का आश्वासन दुर्गापुर. रविवार को शहर के बेनाचिटी स्थित निवेदिता प्लेस संलग्न ताल पोखर इलाके की एक सड़क का नामकरण ‘तीर्थंकर विमल नाथ मार्ग’ के रूप में किया गया. इसकी घोषणा नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने की. उन्होंने बताया कि नामकरण में सरकारी प्रक्रिया के कारण कुछ समय लगा, लेकिन अब यह सड़क जैन प्रभु तीर्थंकर विमल नाथ के नाम से जानी जायेगी. कार्यक्रम के तहत 34 दिव्यांगों में से उपस्थित छह लोगों को प्रतीक स्वरूप एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी. यह सहयोग प्रति माह संस्था द्वारा जारी रहेगा. कार्यक्रम का आयोजन ‘ऋषभ अहिंसा भारत’ नामक संस्था द्वारा किया गया, जिसमें जैन समाज के अलावा अन्य वर्गों से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने संस्था के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा जैन के आवेदन पर शहर में गोपालन हेतु भूमि उपलब्ध कराने में सहायता का आश्वासन भी दिया. संस्था कर रही बहुआयामी सामाजिक कार्य: संस्था के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा जैन ने बताया कि सड़क के नामकरण के लिए लंबे समय से प्रयास किया गया था और अंततः पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश के तहत ताल पोखर इलाके का नाम ””तीर्थंकर विमल नाथ मार्ग”” घोषित किया गया, जो जैन समाज के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि संस्था वृक्षारोपण, गौपालन, छात्रवृत्ति, गरीब बहनों को सौ सिलाई मशीनें बांटना और नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना जैसे विभिन्न सामाजिक कार्य कई जिलों में कर रही है. प्रदीप चोपड़ा ने भगवान विमल नाथ के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सत्य, अहिंसा और धर्म का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि अहिंसा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और हम सभी को हिंसा का त्याग कर अहिंसा का पालन करना चाहिए. साथ ही, उन्होंने सभी से भगवान विमल नाथ के बताये मार्ग पर चलने और समरस समाज के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की. इस अवसर पर समाजसेवी नारायण सिकरिया, युवा समाजसेवी राकेश भट्टर, व्यवसायी अनिल सिपानी, संतोष महेश्वरी, ऋषभ बरडिया, मीठू रश्मि गोलछा, मोनिका सहित कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel