रानीगंज.
रमज़ान के पाक महीने में ईद-उल-फितर के आगमन से पहले रानीगंज के रानीसायर में अली हुसैन की अगुवाई में इमदादी पहल की गयी. मोहम्मद इदरीस और शेख जेबुन्निसा की याद में आयोजित कार्यक्रम में 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को साड़िया, कुर्ता-पायजामा और लच्छों से भरे पैकेट बांटे गये. इस अवसर पर, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, तृणमूल नेता विष्णुदेव नोनिया, वीर बहादुर सिंह, वार्ड 88 की पार्षद नेहा साव, सदन कुमार सिंह और अन्य गणमान्य उपस्थित थे. उन्होंने जरूरतमंदों के बीच वस्त्र बांटे और इस नेक कार्य की सराहना की. अली हुसैन की मां ने भी कुछ जरूरतमंदों को अपने हाथों से वस्त्र वितरित किए. इस मौके पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने अली हुसैन को अपने छोटे भाई के समान बताते हुए उनकी समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अली हुसैन का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है. अली हुसैन ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके स्वर्गीय नाना-नानी की स्मृति में आयोजित किया था, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके. उन्होंने रानीसायर के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि यहाँ के सभी लोग उनके परिवार की तरह हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलते हैं और ईद या पूजा जैसे अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं. मौके पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, टीएमसी नेता वीर बहादुर सिंह, नेहा साव और सदन कुमार सिंह को गुलदस्ता एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है