26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 जुलाई को दुर्गापुर में होगी राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता

यह जानकारी शुक्रवार को दुर्गापुर के निजी होटल में प्रतियोगिता के पोस्टर व थीम सांग की लांचिंग के साथ दी गयी.

देश के विभिन्न राज्यों से 105 प्रतिभागी लेंगी हिस्सा दुर्गापुर. आगामी 13 जुलाई को दुर्गापुर में गोल्डेन आइकॉन नामक राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता होने जा रही है. प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गापुर की फैशन संस्था लेडी फाउंडेशन की ओर से किया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को दुर्गापुर के निजी होटल में प्रतियोगिता के पोस्टर व थीम सांग की लांचिंग के साथ दी गयी. लेडी फाउंडेशन की संस्थापक व राष्ट्रीय गोल्डेन आइकॉन फैशन प्रतियोगिता की मुख्य आयोजक डॉ पारोमी गोस्वामी ने पोस्टर का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने स्वयं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में खिताब जीते हैं, वैसे ही उनके प्रशिक्षण में कई छात्राएं भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. इसलिए यह पहली बार है कि उन्होंने बतौर आयोजक दुर्गापुर में इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया है. प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से विविध श्रेणियों में 105 लोग हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में बंगाल, मुंबई, गुजरात, दिल्ली व विभिन्न शहरों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता सात श्रेणियों में होगी. जिसमें अलग-अलग श्रेणियां हैं. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टॉलीवुड अभिनेत्री देबोलीना दत्ता और अभिनेता जॉन भट्टाचार्य होंगे, जो बतौर जज मौजूद होंगे. इसके अलावा जूरी में स्पेन की सुपर मॉडल यूग्लेडी पेरेज, कोलकाता की चंदना जाना, शुभ घोष और अन्य प्रमुख मॉडल शामिल होंगीं. डॉ पारोमी गोस्वामी कार्यक्रम में फैशन पत्रिका भी प्रकाशित करने जा रही हैं. पत्रिका का कवर पेज आज जारी किया गया. बताया कि इस पत्रिका में मुख्य रूप से सौंदर्यीकरण व फैशन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रकाशित होंगी और प्रशिक्षण से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel