बर्दवान पहुंचे विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिला भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में रविवार दोपहर में विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी पहुंचे. इस दिन श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा जिला पार्टी कार्यालय के समक्ष अनावरण किया गया. शुभेंदु अधिकारी के साथ ही अन्य नेताओं में जिला पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता, भाजपा विधायक लखन घोरुई समेत अन्य नेतागण मौजूद थे. शुभेंदु अधिकारी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला. इस दिन शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर दिन राज्य में कहीं न कहीं हिंदू प्रताड़ित हो रहे हैं. हिंदुओं की रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा. तभी इस तानाशाही सरकार और अराजकता से बचा जा सकता है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार जबतक रहेगी तब तक बम विस्फोट होता रहेगा क्योंकि यह सरकार बम और गोली की भाषा ही जानती है. आज समूचे राज्य भर में अशांति फैली हुई है. राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशायी हो गयी है. भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार कहती रहती है कि राज्य में विकास हो रहा है. लूट-खसोट, रेप, बमबाजी, सरकार का विकास यही है. इस सरकार के शासनकाल में जिस तरह भ्रष्टाचार है उसी तरह उग्रपंथी भी चरम पर हैं. इस दिन जिला पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है