22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपालीपाड़ा हाइ स्कूल के छात्रों ने समझा, कैसे होता है एसडीएम ऑफिस में काम

इस शैक्षणिक दौरे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक समेत शिक्षक मन्नू रजक, मोनी बोराल एवं मिठू चोंगरा उपस्थित रहे.

दुर्गापुर. समर प्रोजेक्ट के तहत जिला स्तरीय एक्सपोजर विजिट पर नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल (एचएस) के विद्यार्थियों ने एसडीएम ऑफिस, दुर्गापुर का दौरा किया. इस शैक्षणिक दौरे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक समेत शिक्षक मन्नू रजक, मोनी बोराल एवं मिठू चोंगरा उपस्थित रहे. इस दौरे में नौवीं व 10वीं कक्षा के 20 विद्यार्थी शामिल रहे. एसडीएम ऑफिस में दंडाधिकारी विश्वजीत घोष ने विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. सबसे पहले बच्चों को कॉन्फ्रेंस रूम में बैठा कर श्री घोष ने कार्यालय से होनेवाले विभिन्न प्रशासनिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया.

प्रश्नोत्तर-सत्र में बच्चों ने पूछे सवाल

इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र में छात्राओं ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं से संबंधित सवाल पूछे, सादिया फातिमा ने जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया जाननी चाही, अंजलि चौधरी ने डोमिसाइल एवं रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया पर प्रश्न किया, हनी पोद्दार ने भूमि विवाद से जुड़े सवाल पूछे, वहीं राधिका मिस्त्री ने गंभीर सवाल उठाया कि “यदि किसी लड़की के साथ कोई अप्रिय घटना हो और थाना प्राथमिकी दर्ज न करे तो क्या करना चाहिए? ” श्री बिस्वजीत घोष ने इन सभी प्रश्नों का उत्तर अत्यंत सरलता और गंभीरता से दिया.

इसके बाद विद्यार्थियों को कार्यालय के सभी कक्षों में ले जाकर वहां की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया,जिससे उन्हें सरकारी-तंत्र की वास्तविक कार्यशैली समझ में आये. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक ने कहा कि इस एक्सपोज़र विजिट से छात्रों को प्रशासनिक व्यवस्था व सरकारी कार्यालय की कार्य-प्रणाली की प्रत्यक्ष जानकारी मिली, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी.

बताया गया है कि यह शैक्षणिक दौरा एसएसएम पश्चिम बर्दवान की ओर से प्रायोजित था. मौके पर स्कूल के एसआइ आर घोष भी विशेष रूप से मौजूद रहे. यह दौरा छात्रों के लिए प्रेरणादायी अनुभव रहा, जिससे वे ना सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समझ सके, बल्कि उनकी सोच व समझ को विस्तार मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel