बर्दवान/पानागढ़.
मंगलवार को पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान महिला थाने के समक्ष डीआइजी कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन हो गया. इस दिन उद्घाटन के लिए आइजी अशोक कुमार प्रसाद, एसपी सायक दास, एसपी अर्क बनर्जी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. बर्दवान रेंज डीआइजी श्याम सिंह ने बताया कि इससे पहले डीआइजी रेंज कार्यालय हुगली जिले के चुंचुड़ा में मौजूद था. अब स्थानांतरण होकर बर्दवान लाया गया है. इस नये डीआइजी कार्यालय से पूर्व बर्दवान, बीरभूम व हुगली ग्रामीण जिला का कार्य होगा. यहीं से इन तीन जिलों की निगरानी और पुलिस प्रशासनिक कार्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है