21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल गेट इलाके में नाले का पानी सड़कों पर बहा, नगर निगम ने लिया संज्ञान

शहर के तीस नंबर वार्ड अंतर्गत रेल गेट संलग्न सड़क पर लगातार नाले का गंदा पानी बहने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बहते गंदे पानी के कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है.

दुर्गापुर.

शहर के तीस नंबर वार्ड अंतर्गत रेल गेट संलग्न सड़क पर लगातार नाले का गंदा पानी बहने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बहते गंदे पानी के कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है. यह समस्या मूलक खबर ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के 24 घंटे के भीतर दुर्गापुर नगर निगम ने संज्ञान लिया और गुरुवार को निगम अधिकारियों की एक टीम को इलाके में भेजा गया. अधिकारियों ने रेल गेट इलाके का दौरा कर लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और मौके पर जल निकासी की व्यवस्था सुधारने का कार्य शुरू कर दिया.

नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने कहा कि समाचार पत्र के माध्यम से तीस नंबर वार्ड की समस्या की जानकारी मिली. रेलवे की ओर से लाइन का काम करते समय की गई मिट्टी की कटाई के कारण नाले के पानी के बहाव में रुकावट आयी है. इसी वजह से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर रेलवे विभाग से भी सहयोग लिया जायेगा. उम्मीद है कि स्थानीय लोगों को शीघ्र ही राहत मिलेगी.

नाला जाम और कूड़े से उपजी समस्या

उल्लेखनीय है कि तीस नंबर वार्ड के अंतर्गत सिनेमा रोड, रेल गेट, स्टेशन बाजार, लिलुआ बांध, डी माठ, देश बंधु नगर और आंबेडकर कॉलोनी जैसे इलाके आते हैं. इस वार्ड में बड़ी संख्या में हिंदी भाषी लोग रहते हैं. खासतौर पर स्टेशन बाजार और रेल स्टेशन तक पहुंचने के लिए हजारों लोग रोजाना इसी सड़क का उपयोग करते हैं. अधिकतर लोग पैदल या मोटरसाइकिल से यहां से गुजरते हैं.

रेल गेट के पास बने नाले से क्षेत्र का गंदा पानी गुजरता है जो एक छोटे नाले से होकर मुख्य नाले में गिरता है. लेकिन नाले की नियमित सफाई न होने और स्थानीय लोगों द्वारा कचरा फेंके जाने के कारण छोटा नाला जाम हो जाता है. परिणामस्वरूप नाले का बहाव रुक जाता है और गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है. इससे पूरे इलाके में दुर्गंध फैलने लगती है और स्थानीय लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel