27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने पकड़ी 25 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब

पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल अपने नेटवर्क में यात्रियों की संरक्षा, सुरक्षा व आराम सुनिश्चित करने को लगातार सक्रिय है.

आसनसोल.

पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल अपने नेटवर्क में यात्रियों की संरक्षा, सुरक्षा व आराम सुनिश्चित करने को लगातार सक्रिय है. इसके तहत रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत अवैध गतिविधियों की नियमित जांच-पड़ताल कर रहा है. 26 जून को जब 12351 अप हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस लगभग 00:54 बजे मधुपुर स्टेशन पर आकर ठहरी, तो प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाया. ट्रेन के सामान्य कोचों के निरीक्षण के दौरान एक यात्री को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया. उक्त यात्री की तलाशी लेने पर खास किस्म के रबर-प्लास्टिक के कपड़ों में छिपा कर रखी गयी अंग्रेजी शराब से भरी 25 बोतलें (प्रत्येक 180 मिली) बरामद की गयीं.

आरोपी यात्री को तुरंत ट्रेन से उतार कर मधुपुर स्थित आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया. उचित जब्ती सूची के तहत स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में बरामद शराब जब्त कर ली गयी. नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आसनसोल मंडल सुरक्षित व स्वच्छ रेल माहौल बनाये रखने को प्रतिबद्ध है और सभी यात्रियों से अपील करता है कि वे ट्रेनों व स्टेशनों को अवैध व अनधिकृत गतिविधियों से मुक्त रखने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel