24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की चौथी वार्षिक आम बैठक में महासचिव चुने गये परमजीत सिंह

फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की चौथी वार्षिक आम बैठक शनिवार को शांतिनगर स्थित अमन पैलेस में संपन्न हुई. इस एजीएम मीटिंग में 100 से अधिक वार्षिक सदस्य और 35 आजीवन सदस्य शामिल हुए.

बर्नपुर.

फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की चौथी वार्षिक आम बैठक शनिवार को शांतिनगर स्थित अमन पैलेस में संपन्न हुई. इस एजीएम मीटिंग में 100 से अधिक वार्षिक सदस्य और 35 आजीवन सदस्य शामिल हुए.

महासचिव परमजीत सिंह ने पिछली वर्षभर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और आगामी कर्मसूची पर प्रकाश डाला. इस दौरान नयी कार्यकारिणी समिति का गठन भी किया गया.

समिति में प्रमुख रूप से पवन गुटगुटिया को अध्यक्ष और हरजीत सिंह को चेयरमैन नियुक्त किया गया. परमजीत सिंह को संस्थापक, निदेशक और महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी. सह-संस्थापक और निदेशक रितिका कौर कोषाध्यक्ष एस सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमरीक सिंह, उपाध्यक्ष के रूप में अजय रॉय, आनंद अग्रवाल, संजय यादव, डॉ रमन राज, डॉ एसएन झा और डॉ मनीष झा को शामिल किया गया.

सलाहकार और कार्यकारिणी में शामिल नाम

मुख्य सलाहकार कमलेंदु मिश्रा, सलाहकार डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, चरणजीत सिंह, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता हिमांशु झा और अधिवक्ता कोमल कौर, मुख्य संयोजक गुरदीप सिंह, संयोजक अभिषेक गुप्ता, सहायक सचिव जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव आतिश सिन्हा और चरणजीत सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष नूतन शर्मा, खेल सचिव चंदन परमानिक, पर्यावरण सचिव एमडी असलम, शिक्षा सचिव अरुंगनांशु माजी, स्वास्थ्य और चिकित्सा सचिव दलजीत सिंह, समाज कल्याण सचिव विप्लव माजी और कार्यकारी समिति सदस्य विजय सिंह, गौर माजी, अशोक श्रीवास्तव, डॉ निरुपमा कौर, पंकज ठाकुर एवं राजविंदर कौर चुने गये.

बैठक में आगामी दो कार्यक्रमों की घोषणा भी की गयी. 25 जून को रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा, जबकि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर विशेष आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel