दुर्गापुर.
सोमवार को दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र (डीटीपीएस) में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का 78वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.ध्वजारोहण और सम्मान समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत डीटीपीएस के परियोजना प्रधान सुकुमार साहा द्वारा डीवीसी का ध्वज फहराकर की गयी. इसके बाद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा गया और सभी के बीच लड्डू वितरित किये गये. इस अवसर पर डीटीपीएस के दो कर्मचारियों, उप प्रबंधक संजय प्रियदर्शी और सहायक सुबोध सुकुल को ””बेस्ट ऑफ द ईयर”” पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
नये सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की घोषणा
परियोजना प्रधान सुकुमार साहा ने डीटीपीएस परिसर में नये 1×800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की घोषणा भी फीता काटकर की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद 1948 में स्थापित डीवीसी देश की पहली बहुउद्देशीय घाटी परियोजना के रूप में लगातार सेवा कर रही है. बिजली उत्पादन के साथ-साथ डीवीसी ने सामाजिक और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
उन्होंने बताया कि जल्द ही नया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा. साथ ही, डीवीसी का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक 15,000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली संस्था बन जाये.इस अवसर पर डीजीएम वासुदेव मंडल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका रॉय, सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट, इंस्पेक्टर, सीआइएसएफ के जवान, डीटीपीएस के सभी अधिकारी, कर्मचारी और कांट्रैक्टर वर्कर मौजूद रहे. समारोह ने डीवीसी के सेवा और विकास के संकल्प को एक बार फिर मजबूत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है