पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के कांकसा और त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के 41 आदिवासी परिवारों को कांकसा भूमि और भूमि राजस्व विभाग की ओर से चार-चार कट्ठे की जमीन का पट्टा प्रदान किया गया. सोमवार को विभाग ने इन सभी परिवारों को पट्टा के कागजात सौंपे. इससे आदिवासी परिवारों में खुशी का माहौल देखा गया.राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
माकपा के आदिवासी नेता रंजित दत्ता ने कहा कि इन परिवारों को पहले सीपीएम शासन काल में जमीन का पट्टा दिया गया था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार के आने के बाद चार-पांच साल पहले इसे निरस्त कर दिया गया था. लंबी लड़ाई और ज्ञापन देने के बाद विभाग ने जांच कर पुनः इन परिवारों को जमीन का पट्टा सौंपा है. वहीं कांकसा पंचायत समिति के सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य ने कहा कि पहले सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था. ममता बनर्जी की सरकार ने इस बार पूरी तरह से नियमों के तहत इन 41 परिवारों को जमीन का पट्टा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है