26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाप्त हो गया दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह

डीवीसी के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन(डीटीपीएस) के सुरक्षा विभाग में चल रहा सुरक्षा जागरूकता सप्ताह संपन्न हो गया. समापन समारोह में प्रशासनिक भवन के पास जागरूकता कार्यक्रम हुआ. वहां परियोजना प्रमुख एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक सुकुमार साहा के माध्यम से डीवीसी सुरक्षा ध्वज फहराया गया और शपथ पढ़ी गयी.

दुर्गापुर.

डीवीसी के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन(डीटीपीएस) के सुरक्षा विभाग में चल रहा सुरक्षा जागरूकता सप्ताह संपन्न हो गया. समापन समारोह में प्रशासनिक भवन के पास जागरूकता कार्यक्रम हुआ. वहां परियोजना प्रमुख एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक सुकुमार साहा के माध्यम से डीवीसी सुरक्षा ध्वज फहराया गया और शपथ पढ़ी गयी. कार्यक्रम में डीवीसी अधिकारी, इंजीनियरिंग सीआईएसएफ के जवान और आरएआईसी के कर्मचारी उपस्थित थे. एचओपी ने कहा कि हम सब राष्ट्र हित के लिए काम कर रहे हैं. काम में सुरक्षा बहुत जरूरी है, अपने काम के दौरान सुरक्षा का ध्यान जरूर रखेंगे, पिछले सालों में अब तक कोई दुर्घटना नहीं हुई है. स्विच यार्ड में अग्निशमन की क्लास लगायी गयी, जिसमें श्री साहा ने श्रमिकों को सुरक्षा संबंधी उपाय बताये और श्रमिकों को पुरस्कार दिये. कार्यक्रम में वरिष्ठ समीर कुमार साहा, बासुदेव मंडल, कल्पतरु बनिक, दीपिका रॉय, उप महाप्रबंधक, एके सिंह, सहायक कमांडेंट, पलास रॉय, दिग्विजय राय, कुमुद झा, संजय सरदार, रामचंद्र राव, सुदीप्त पांजा, रंजीत मंडल, अनिल झा, वरिष्ठ प्रबंधक शशिकांत और सभी अधिकारी, कर्मचारी, सीआइएसएफ जवान एवं श्रमिक उपस्थित थे. सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम जोगिंदर मरांडी सुरक्षा अधिकारी डीवीसी-डीटीपीएस के नेतृत्व में हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel