26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंचित छात्रों के लिए सेल आइएसपी की स्वास्थ्य मुहिम, बांटी गयी हैपी किट

सोमवार को स्कूल जाने वाले वंचित बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सेल-इस्को स्टील प्लांट (सेल- आईएसपी) के सीएसआर विभाग ने हैपी स्माइल, हैपी फीट, हैपी आईज़ नामक नयी योजना शुरू की. इसके तहत 1,000 वंचित परिवारों के छात्रों को आवश्यक स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं दी जायेंगी.

बर्नपुर.

सोमवार को स्कूल जाने वाले वंचित बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सेल-इस्को स्टील प्लांट (सेल- आईएसपी) के सीएसआर विभाग ने हैपी स्माइल, हैपी फीट, हैपी आईज़ नामक नयी योजना शुरू की. इसके तहत 1,000 वंचित परिवारों के छात्रों को आवश्यक स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं दी जायेंगी. आज टालकुड़ी फ्री प्राइमरी स्कूल में इस योजना का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड सीएसआर) विजेंदर वीर तथा मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) विनीत रावल द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को डेंटल किट, चप्पलें और नि:शुल्क नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिन छात्रों को चश्मे की आवश्यकता होगी. उन्हें मुफ्त में चश्मे भी वितरित किए जायेंगी.

मौके पर विजेंदर वीर ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बनाए रखना है. दंत स्वास्थ्य सुधार कर, चप्पल पहनाकर पैरों को सुरक्षित रख कर और नियमित नेत्र परीक्षण कर उनकी दृष्टि को स्वस्थ बनाना. वहीं विनीत रावल ने कहा कि सेल-आईएसपी के सीएसआर विभाग की यह पहल स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएगी. जिससे वे बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे. आज 250 बच्चों को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया है और आने वाले कुछ दिनों में बर्नपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शेष 750 बच्चों को भी इस योजना के तहत कवर किया जाएगा. हैप्पी स्माइल, हैप्पी फीट, हैप्पी आईज़ योजना अरबिंदो योग फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ के सहयोग से संचालित की जा रही है और इसमें बच्चों के स्वास्थ्य के तीन प्रमुख पहलुओं पर ध्यान दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel