बर्नपुर. सेल-आइएसपी के मैटेरियल्स मैनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित एमएम कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन नौ जून से 16 जून तक किया गया. टूर्नामेंट की अगुवाई ईडी (एमएम) अभिक डे के नेतृत्व में की गयी और यह आयोजन कार्यस्थल की ऊर्जा, स्वास्थ्य और सौहार्द का प्रतीक बनकर सामने आया. टूर्नामेंट में कुल 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 28 पुरुष और चार महिलाएं शामिल थे. सभी खिलाड़ियों ने कार्य समय के बाद खेल भावना के साथ मुकाबलों में हिस्सा लिया.
विजेताओं की सूची
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में संजय टिर्की (एजीएम) ने प्रसन्ना कुमार को हराकर खिताब अपने नाम किया. ईडी (एमएम) अभिक डे और अभिनव जायसवाल सेमीफाइनल तक पहुंचे और दमदार प्रदर्शन किया. महिला वर्ग में दीपाली वर्मा ने पूर्णिमा को हराकर विजेता का खिताब जीता. रोहिणी यूएस और संगीता सेमीफाइनल तक पहुंचीं.
टूर्नामेंट का उद्घाटन ईडी (पीएंडए) यूपी सिंह और ईडी (एमएम) अभिक डे ने संयुक्त रूप से किया. समापन अवसर पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस आयोजन को केवल एक खेल प्रतियोगिता के रूप में नहीं, बल्कि आइएसपी परिवार की सामूहिक ऊर्जा, स्वास्थ्य और सौहार्द के उत्सव के रूप में देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है