26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1500 बंडल लॉटरी के फर्जी टिकट के साथ एक हुआ गिरफ्तार, सात दिनों की पुलिस रिमांड

फर्जीवाड़ा. शिल्पांचल में लॉटरी के फर्जी टिकटों का धंधा जोरों पर, पुलिस की सख्ती के बाद भी नहीं लगा अंकुश

खुफिया विभाग की टीम ने की कार्रवाई, आरोपी को पकड़ा उखड़ा से, निशानदेही पर आसनसोल नॉर्थ थाना इलाके से टिकट बरामद अरबों का है यह लॉटरी के फर्जी टिकटों का कारोबार, लगातार पुलिस कर रही है छापेमारी

आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की खुफिया विभाग (डीडी) की टीम ने पुनः एकबार लॉटरी के फर्जी टिकटों के कारोबार का भंडाफोड़ किया. शनिवार रात को लॉटरी के 1500 बंडल फर्जी टिकटों के साथ अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा हुचुकपाड़ा गांव का निवासी शेख मिथुन उर्फ शेख करीम को गिरफ्तार किया गया. करीम की निशानदेही पर इन टिकटों को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कल्ला मोड़ के निकट सर्विस रोड के किनारे से बरामद किया. प्लास्टिक बोरे में बंधे इन टिकटों की रखवाली एक व्यक्ति कर रहा था, पुलिस देखते ही वह टिकटों को छोड़ कर भाग गया. इन टिकटों में ‘डियर ईगल’ के 100 बंडल, ‘दीप’ के 1090 बंडल, ‘डियर कोसाई’ के 140 बंडल, ‘डियर सी’ के 160 बंडल और ‘डियर माउंटेन’ के 10 बंडल टिकट थे. हर बंडल में 50 टिकटें हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन और बुलेट बाइक पुलिस ने जब्त किया. डीडी के अवर निरीक्षक सुशीम सरकार की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाना में कांड संख्या 228/25 में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 297/319(2)/318(4)/336(2)/338/336(3)/336(4)/340(1)/340(2)/339/61(2) और लॉटरी (रेगुलेशन) एक्ट 1998 की धारा 7(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. रविवार आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी डीडी के अवर निरीक्षक शाहिद अंसारी ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने सात दिनों का रिमांड मंजूर की. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीडी) मीर सईदुल अली ने बताया कि रिमांड अवधि में आरोपी से उनके अन्य साथियों की जानकारी, फर्जी टिकट कहां-कहां तक सप्लाई होता है और यह टिकट आता कहां से है? आदि जानकारी संग्रह कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है शिल्पांचल में अवैध लॉटरी टिकटों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस कारोबार के कारण सिर्फ आम जनता को ही नहीं सराकरी राजस्व को भी भारी चुना लग रहा है. विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों का फर्जी टिकट मार्केट में खुलेआम बिक रहा है. इसपर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस नियमित छापेमारी करती है, भारी मात्रा में फर्जी टिकट पकड़ा जाता है. कुछ लोग भी गिरफ्तार होते हैं लेकिन यह कारोबार जारी है. शिल्पांचल में भारी संख्या में लोग इस अवैध लॉटरी टिकटों के करोबार से जुड़े हैं.

कैसे पकड़ा गया शेख करीम?

खुफिया विभाग के अवर निरीक्षक श्री सरकार ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें अपने विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली कि एक व्यक्ति फर्जी लॉटरी टिकट की आपूर्ति करने के लिए अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा बाजार में आयेगा. इस सूचना के आधार पर डीडी की एक पूरी टीम वहां पहुंची. उनके सोर्स ने आरोपी की पहचान की. जिसके बाद धावा बोला गया. आरोपी बाइक पर था, पुलिस को देखते ही भागने लगा. पीछा करके उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह उखड़ा बाजार के विभिन्न दुकानों पर अवैध टिकट सप्लाई करता है. उसे ये टिकट आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कल्ला मोड़ के पास सर्विस रोड पर लॉटरी के फर्जी टिकटों की बड़ी खेप मिली थी. उसे लेकर पुलिस की टीम कल्ला मोड़ के पास सर्विस लेन में एक जगह पर पहुंची. वहां एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरे में भरे अवैध टिकटों की रखवाली कर रहा था. पुलिस को देखते ही वह भाग खड़ा हुआ. बोरे में से उक्त टिकटें बरामद हुईं.

झारखंड और बिहार के कुछ प्रेस में छपते हैं ये फर्जी टिकट, अंतरराज्यीय गिरोह का मामला

लॉटरी के फर्जी टिकटों के कारोबार को लेकर एडीपीसी में दर्जनों बार छापेमारी हो चुकी है और हर बार भारी मात्रा में फर्जी टिकटों को पकड़ा जाता है. इस कारोबार से जुड़े कई आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि झारखंड और बिहार राज्य के कुछ जगहों पर स्थित प्रिटिंग प्रेस से ये फर्जी टिकटें छपती है और यहां आती हैं. इन टिकटों में बिक्री ओर 40 फीसदी का मुनाफा मिलता है. टिकट खरीदने वालों को भी नहीं पता रहता कि कौन सा असली है और कौन सा नकली? हालांकि नकली टिकटों पर पर प्राइज मनी दी जाती है. ताकि उनकी टिकटें बाजार में विश्वास के साथ चलती रहे. जिसके कारण ही इस फर्जीवाड़े पर रोक लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel