बांकुड़ा.
बांकुड़ा होलसेल कंज्यूमर्स की तरफ से ऑनलाइन खरीदारी की प्रक्रिया चालू हुई. सोमवार को बांकुड़ा बंग विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम नकुल महतो ने ऑनलाइन ऐप का शुभारंभ किया. मौकेपर उपस्थित बांकुड़ा जिला परिषद के मेंटर अरूप खां, विशिष्ट अतिथि आशीष चक्रवर्ती, बांकुड़ा होलसेल कंज्यूमर्स के चेयरमैन विश्वनाथ चटर्जी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. मौके पर होम डिलीवरी वाहन को हरी झंडी दिखायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है