जामुड़िया.
रमजान के पाक महीने में जब मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रख कर इफ्तार करते हैं, जामुड़िया के हुसैन नगर में सांप्रदायिक सौहार्द की नायाब मिसाल पेश की गयी. मलंग बाबा कादिर साह पेशावरी के दरगाह परिसर में 13वें वर्ष में मिल्लते इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मों के लोगों ने एक साथ मिल कर इफ्तार किया और देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी. मौके पर देश में चल रहे होली के खुशनुमा माहौल के बीच जामुड़िया के लोगों ने आपसी भाईचारे व सद्भावना का संदेश दिया. सभी धर्मों के लोगों ने मलंग बाबा की दरगाह में सजदा करके अमन व शांति का संकल्प लिया. दरगाह के रजाकारों, मोहम्मद मोहसिन खान और मोहम्मद इमरान खान ने कहा कि यह उनका पहला प्रयास था, लेकिन सभी ने इफ्तार में आकर सद्भावना और भाईचारे की मिसाल कायम की. मौलाना मोहम्मद जमीरउद्दीन हबीबी ने पिछले 13 वर्षों से आयोजित हो रहे इस इफ्तार की सराहना की और कार्यकर्ताओं की मेहनत की तारीफ की. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि यह आयोजन सालों साल ऐसे ही चलता रहे. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से होली और रमजान का मनाया जाना यह दर्शाता है कि जनता शांति व अमन चाहती है. मौके पर रकीबुल शेख, जावेद जाहिर, कुर्बान उर्फ पुटुस, मोहसिन खान, मंजूर शाही, शकील अनजान और मोहम्मद जुनेद अली सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है