22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगलपुर की हुगली जूट मिल पर ग्रामीणों का हल्लाबोल

ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष जयदेव खां के नेतृत्व में सैकड़ों सदस्य एकत्र हुए और क्षेत्र के विकास व बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की अपनी मांगों को लेकर मुखर हुए.

बक्तारनगर ग्राम रक्षा समिति के बैनर तले किया प्रदर्शन रानीगंज. शुक्रवार को बक्तानगर ग्राम रक्षा समिति को मंगलपुर स्थित हुगली जूट मिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. समिति ने मिल की ओर से बीते दो माह पहले अस्थायी रूप से काम पर रखे गये 32 स्थानीय लोगों की बर्खास्तगी का पुरजोर विरोध किया और मांग की कि इन कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाये. साथ ही उन्होंने औद्योगिक कारखाने में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की भी मांग की. ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष जयदेव खां के नेतृत्व में सैकड़ों सदस्य एकत्र हुए और क्षेत्र के विकास व बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की अपनी मांगों को लेकर मुखर हुए. प्रदर्शन में अमिताभ घोषाल, मृत्युंजय खान, सहदेव धीवर, मोंटू घोषाल व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

समिति के अध्यक्ष जयदेव खां ने आरोप लगाया कि मिल अधिकारी लंबे समय से बंद पड़ी इस जूट मिल को खोल कर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि क्षेत्र के कई युवा पहले इस संगठन से जुड़े थे, लेकिन उन्हें रोजगार के बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं दी गई, और इसके विपरीत, 32 लोगों को काम से बर्खास्त कर दिया गया.

जयदेव खाँ ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि पहले 32 स्थानीय युवक साफ-सफाई आदि का काम करते थे, लेकिन उनमें से केवल 16 को ही काम दिया जाएगा, बाकी 16 को हटा दिया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि इससे उन 16 लोगों का परिवार कैसे चलेगा.

तत्काल बहाली व रिक्त पदों को भरने की मांग

समिति ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है, जिसमें पूर्व में कार्यरत बेरोजगारों को रोजगार देना और अतिरिक्त रिक्त पदों पर नियुक्ति शामिल है. जयदेव ख़ाँ ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जूट मिल एक या दो तारीख को फिर से खुलेगी, और अगर उससे पहले ही लोगों को काम से निकाला जा रहा है, तो खुलने के बाद क्या होगा. इसी चिंता के साथ वे आज विरोध प्रदर्शन करने आए हैं.

भविष्य में आंदोलन की चेतावनी

बक्तारनगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनके विरोध प्रदर्शन के जवाब में फैक्ट्री प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा.समिति ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे एक लंबा और बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे. इस आंदोलन के बाद जूट मिल प्रबंधन क्या कदम उठाता है, इसे लेकर बक्तानगर ग्राम रक्षा कमेटी के सदस्यों में काफी उत्सुकता बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel