पानागढ़. आसनसोल रेल मंडल के तहत ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के सहायक निरीक्षक कौशिक घोष ने ड्यूटी के दौरान डाउन 13046 मयूराक्षी एक्सप्रेस ट्रेन में चलती अवस्था में ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री को ट्रेन से गिरते समय तत्परता दिखाते हुए तत्काल उस महिला यात्री की जान बचायी और महिला यात्री को सुरक्षित उसी ट्रेन से रवाना किया. यह दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक कमल राज ने बताया हमारे एक सहायक निरीक्षक कौशिक घोष ने ड्यूटी के दौरान तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर डायन मयूराक्षी ट्रेन में रनिंग अवस्था में चढ़ते समय गिर रही एक महिला यात्री की जान बचायी. कौशिक घोष ने जो तत्परता दिखायी उसके कारण एक महिला यात्री की जान बच गयी. कौशिक घोष के इस साहस को देख कर जान से बचने वाली पानागढ़ मुल्लापाड़ा की महिला ट्रेन यात्री आयशा सुल्ताना ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है