दुर्गापुर.
डॉ बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने वार्षिक रजत जयंती समारोह के एक भाग के रूप में दुलाल मित्रा सभागार में एक भव्य मानव संसाधन सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें कोर और सॉफ्टवेयर क्षेत्रों के प्रसिद्ध मानव संसाधन विशेषज्ञ एक साथ आये. ‘कार्यबल 2030: अगली पीढ़ी की प्रतिभा की सीमाओं को आकार देना’ इस कार्यक्रम का विषय था. जिसका उद्देश्य छात्रों को वर्तमान रोजगार बाजार की कौशल संबंधी मांगों को पूरा करने और अधिक रोजगार योग्य बनने के लिए स्वयं को विकसित करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना था. स्वागत भाषण बीसीआरइसी के प्राचार्य प्रो संजय एस पवार ने दिया. इसके बाद महासचिव तरुण भट्टाचार्य, मुख्य सलाहकार प्रो सैकत मैत्रा, सोसाइटी के कोषाध्यक्ष जरनैल सिंह, सोसाइटी की सहायक सचिव रीता सिंह और बीसीआरइसी की प्रधानाचार्या ने पैनलिस्टों का अभिनंदन किया. तरुण भट्टाचार्य ने इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए सभी पैनलिस्टों का धन्यवाद किया. पैनलिस्टों में कंप्यूटर सहित अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है