दुर्गापुर.
शहर के वार्ड 25 के अधीन पारदही ग्राम एवं हरि बाजार इलाके में बीते 10 दिनों के अंदर करीब 58 लोग पीलिया (जॉन्डिस) से ग्रस्त हो गये हैं. ग्राम में पीलिया मरीजों की बढ़ती संख्या से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम पीलिया को रोकने के लिए बीते कई दिनों से लगातार कैंप लगाकर पीड़ित मरीजों का इलाज करने में जुटे हैं. दुर्गापुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पारदही एवं हरिबाजार के इलाकों में अधिकांश लोगों ने बीते दस दिनों से पेट दर्द और बुखार से ग्रस्त पाए गए थे . विभाग तत्परता से इन इलाकों में लगातार कैंप लगाकर प्रभावित लोगों का इलाज शुरू किया गया है. निगम की ओर से ग्राम में पानी का टैंकर भेज कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. कैंप लगाकर ग्रसित मरीजों ब्लड टेस्ट कर उसके सेंपल को की जांच की जा रही है. अब तक 100 लोगों के रक्त के नमूनों की जांच की गई है .जांच में 58 लोगों में हेपेटाइटिस ए बैक्टीरिया के लक्षण पाए गए है . इसका मतलब है कि वे पीलिया से पीड़ित हैं. इनमें से सात मरीजों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाकी लोगों को घर पर ही रहने को कहा गया है . निगम की मेडिकल टीम लगाते निगरानी कर रही है बीते दिनों कोलकाता स्वास्थ्य भवन से अधिकारियों का दल ने यहां पहुंच कर लोगों से भेंट की थी.नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की पूर्व एमएमआइसी राखी तिवारी ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. छह लोगों की हालत में सुधार होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. दो मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती है. जिन लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा था, उनमें से अधिकांश लोग ठीक हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है