आसनसोल.
रामनवमी के मद्देनजर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के एसीपी सेंट्रल-01 विश्वजीत नस्कार के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद(विहिप) और अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ पीस मीटिंग की गयी. शुक्रवार रात को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में विहिप व विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में पुलिस अधिकारियों ने रामनवमी के मौके पर निर्धारित रूट से ही शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालने का निर्देश दिया. साथ ही कई अन्य सरकारी दिशानिर्देश बता कर उनका अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हलदार के साथ श्रीकांत प्रसाद, ओम नारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे. ओम नारायण प्रसाद ने बताया कि रामनवमी पर छह अप्रैल को महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना की जायेगी. अगले दिन सात अप्रैल को उषाग्राम दुर्गा मंदिर से बाइक रैली निकाली जायेगी, जो अपने निर्धारित रूट जीटी रोड से होते हुए बनर से बायीं ओर मुड़ कर बर्नपुर त्रिवेणी मोड़, पंचमुखी मंदिर स्टेशन रोड होकर हीरापुर थाने होती हुई शास्त्री नगर रोड से बी कॉलेज, बुद्धा पानीटंकी से दायीं ओर मुड़ कर वापस उषाग्राम पहुंच कर समाप्त हो जायेगी. वहीं, आठ अप्रैल को रामनवमी के दिन आसनसोल उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की 50 अखाड़ा कमेटियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.विभिन्न क्षेत्रों से अखाड़ा कमेटियां राहालेन स्थित म्युनिसिपल ग्राउंड में एकत्रित होंगी. वहां से एक साथ जीटी रोड होते हुए कॉरपोरेशन मोड़ से हॉटन रोड, रामधनी मोड, एनएस रोड होकर वापस राहा लेन म्युनिसिपल पार्क में आकर खत्म होगी. मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न अखाड़ा कमेटियों से शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकालने की अपील की. अखाड़ा कमेटियों व अन्य संगठनों को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने को कहा गया. यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती है, तो सबसे पहले पुलिस प्रशासन को बताने का आग्रह किया गया, ताकि समय पर पुलिस उचित त्वरित कार्रवाई करके स्थिति पर नियंत्रण पा सके. पुलिस अधिकारियों ने आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र की विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के साथ शनिवार शाम को बैठक कर प्रशासनिक दिशानिर्देश बताये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है